चंडीगढ़, 11 दिसंबर | हरियाणा
सरकार ने सोमवार को हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) गुरुग्राम में
अरुण कुमार को और पंचकूला में परणीत सिंह सचदेवा को चेयरमैन पद पर नियुक्त किया है. हरेरा
गुरुग्राम में चेयरमैन नियुक्त किए गए अरुण कुमार हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी
रहे हैं. वे लम्बे समय तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे. इसके
साथ ही परणीत सिंह सचदेवा चंडीगढ़ के सेक्टर-17 इन्कम टैक्स आयकर
भवन के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर हैं. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के
अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने इनका नोटिफिकेशन जारी कर दिया.
हरेरा चेयरमैन की नियुक्ति के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी. इसमें
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिसों के अलावा सरकार के अधिकारी भी शामिल हैं. 10 मार्च,
2016 को राज्यसभा ने रेरा बिल को पास किया था. इसके बाद 15
मार्च, 2016 में इसे लोकसभा ने पास किया. पहली
मई, 2016 से इसे लागू किया गया. केंद्र में रेरा
लागू होने के बाद सभी राज्यों ने अपने यहां रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन किया.
हरियाणा सरकार ने भी हरेरा का गठन कर दिया है. उस समय गुरुग्राम
बेंच में वरिष्ठ आईएएस डॉ़ केके खंडेलवाल को चेयरमैन बनाया गया. डॉ़
खंडेलवाल ने इस पद के लिए लगभग एक साल पहले वीआरएस ले ली थी.
पंचकूला पीठ का चेयरमैन हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस रहे राजन गुप्ता को बनाया था. दोनों
का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ये पद खाली चल रहे थे. सरकार ने टाउन एंड
कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता को दोनों अथॉरिटी
के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ था. दोनों पीठ के
चेयरमैन नियुक्त होने के बाद अब सरकार इनके सदस्यों का चयन करेगी.
सदस्यों की नियुक्ति के बाद गुरुग्राम और पंचकूला पीठ नियमित रूप से अपना काम कर
सकेंगी.