सोनीपत, 11 दिसंबर | पूर्व मंत्री डाॅ. कविता जैन ने कहा कि विकसित
भारत का सपना सभी मिलकर साकार करेंगे. वह साेमवार को गांव रोलद लतिफपुर में
लोगों को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा
रही विकसित भारत संकल्प यात्रा 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की
यात्रा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्वभर में भारत की छवि
एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है. अंतिम व्यक्ति तक
कल्याणकारी योजनाओं को लाभ पहुंचे, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नौ साल से गरीबों के हक के लिए प्रदेश में
निरंतर गरीब हितकारी योजनाएं लागू की हैं. मुख्यमंत्री के
पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन व जिला परिषद की चैयरपर्सन मोनिका दहिया ने गांव
मोहाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया.