यमुनानगर, 11 दिसंबर| हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल को
सोमवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसकी पुष्टि सिविल
सर्जन डाक्टर मनजीत सिंह ने की.
सिविल सर्जन डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि स्कूल शिक्षामंत्री की सभी
तरह की जांच करवा ली है. वह स्वस्थ हैं. उनकी आयु करीब 62
साल है, जिसकी वजह से सरवाइकल वैसल्स आए हैं. यह
उम्र के साथ आ जाते हैं. अब थक्के जमने की जांच के लिए पीजीआई से एमआरआई
इकोग्राफी के द्वारा करवाई जाएगी. उनके कार्यालय से पीजीआई में बात चल रही
है. यह टैस्ट मंगलवार को हो सकता है.
उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री को आराम करने की सलाह दी गई है. फिलहाल
अधिक व्यवस्तता से मनाही है.वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि
वे बिल्कुल स्वस्थ है. उन्होंने डॉक्टरों के काम को सराहा और दुआओं के
लिए जनता का धन्यवाद किया. गौरतलब है कि रविवार को खंड प्रतापनगर के गांव
नाग्गल पट्टी में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में स्कूल
शिक्षा मंत्री पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई थी.
जिन्हें यमुनानगर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था. स्कूल
शिक्षा मंत्री की अस्पताल से छुट्टी.मिलने कर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन
ने राहत की सांस ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.