जींद, 9 दिसंबर | जिला कारागार में बंद कैदी जय भगवान
को तिनका-तिनका फाउंडेशन के माध्यम से तिनका-तिनका इंडिया आवर्ड 2023 से सम्मानित किया गया. जिला कारागार अधीक्षक
संजीव कुमार ने बंदी जय भगवान को जेल में स्थापित जेल रेडियो के माध्यम से गायन के
क्षेत्र में अहम योगदान के कारण तिनका-तिनका इंडिया आवार्ड 2023 से सम्मानित करने पर महानिदेशक कारागार मोहम्मद अकील एवं डाॅ. वृतिका
नंदा, संस्थापक तिनका-तिनका फाउंडेशन का आभार प्रकट किया.
उन्होंने जेल में बंद कैदी जय भगवान को भी तिनका-तिनका अवार्ड के
लिए बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
हरियाणा जेल रेडियो की संकल्पना तिनका-तिनका फाउंडेशन की
संस्थापक डाॅ. वृतिका नंदा ने की है. वर्ष 2019 में तिनका-तिनका फाउंडेशन ने जिला जेल आगरा में जेल रेडियो स्थापित
किया गया था. हरियाणा जेल रेडियो उन्हीं की संकलप्ना पर
आधारित है, जिसके लिए जेल विभाग की तरफ से उनका आभार भी
व्यक्त किया गया है. जेल रेडियो के माध्यम से बंदी अपने
जीवन पर या किन्हीं अन्य अच्छे कार्यों के बारे में अपने विचार साझा कर सकते हैं
तथा अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर सकते हैं.