सिरसा, 8 नवंबर | जननायक जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार
को यहां अनाजमंडी में सिरसा संसदीय क्षेत्र की विशाल नवसंकल्प रैली आयोजित की गई
जिसमें जनसमूह उमड़ पड़ा. नवसंकल्प रैली में पहले की तरह ही
हजारों की उमड़ी भीड़ ने जेजेपी के प्रति अपना समर्थन, प्यार
और आशीर्वाद को जाहिर किया.
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय
सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी शुक्रवार को अपना छठा स्थापना दिवस मनाने के साथ-साथ
दोस्ती की मिसाल भी स्थापित कर रही है. इस कड़ी में पंजाब
क्षेत्र में उन्होंने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के साथ ही पंजाब
के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रकाश सिंह बादल की स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि मिशन 2024
शुरू हो चुका है और इस मिशन के तहत अब तक पांच संसदीय क्षेत्रों
के कार्यक्रम हो चुके हैं. आने वाले 100 दिनों में भी पार्टी शेष लोकसभा क्षेत्रों में अपना कार्यक्रम करेगी.
जेजेपी की नवसंकल्प रैली से पूर्व पंजाब के गांव किलियांवाली में
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पंजाब के पूर्व सीएम स्व.
सरदार प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें नमन किया. इस अवसर पर पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम रहे एवं शिरोमणि अकाली दल
(बादल) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के डिप्टी
सीएम दुष्यंत चौटाला, सांसद हरसिमरत कौर, हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक, पंजाब
के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, जेजेपी नेता
दिग्विजय सिंह चौटाला, भाजपा नेता मनजिंद्र सिंह सिरसा भी
मौजूद रहे. इस मौके पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत
चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के साथ सरदार प्रकाश सिंह बादल
की प्रतिमा हरियाणा, पंजाब के भाईचारे की प्रतीक है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गिनवाई उपलब्धियां, बताया भविष्य का विजन
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नवसंकल्प रैली में उमड़ी
भीड़ को देकर गद्गद् हुए. उन्होंने हजारों की संख्या में
जुटी भीड़ का अभिनंदन करते हुए कहा कि जेेजेपी ने आज पूरे प्रदेश में 19 हजार बूथों को जोड़ा है और शीघ्र ही नए बूथों को भी जोड़ने का कार्य किया
जाएगा. राजस्थान चुनाव पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
ने कहा कि आज बीज बोया है, कल अंकुरित भी होगा और फल भी
देगा. इस दौरान मंच संचालन जेजेपी के प्रधान महासचिव
दिग्विजय सिंह चौटाला ने किया. नवसंकल्प रैली में पार्टी
के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, श्रमराज्य मंत्री अनूप
धानक सहित पार्टी के अन्य दिग्गज राजनेताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए.