हिसार, 8 दिसंबर | गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के सौजन्य से स्थिरता,
प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन
(एसटीईएम-2024) विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
का आयोजन 29 फरवरी से 1 मार्च तक
होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने
सम्मेलन विवरणिका का विमोचन किया. इस अवसर पर
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर उपस्थित रहे.
सम्मेलन विवरणिका के विमोचन के बाद कुलपति प्रो. नरसी राम
बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य खुद को विश्व स्तर पर एक प्रमुख स्थान
पर स्थापित करना है और यह सम्मेलन ऐसे आयोजनों में से एक है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का विषय वर्तमान संदर्भ में अत्यंत उपयुक्त
है. सम्मेलन में सतत विकास, पर्यावरण
संरक्षण व जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं पर बल दिया जाएगा. प्रस्तुतियां एवं चर्चाएं नवीकरणीय ऊर्जा, हरित
प्रौद्योगिकी और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों के इर्द-गिर्द घूमेंगी. नवीनतम तकनीकी प्रगति तथा समाज व व्यवसाय पर उनके प्रभाव का पता लगाया
जाएगा. इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्लॉक श्रृंखला व अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर सत्र शामिल होंगे.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एसटीईएम-2024 बहुविषयक होगा. हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने कहा
कि 15 राष्ट्रीय सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद
कुलपति के मार्गदर्शन में इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने बताया कि
प्रतिभागी व्यावहारिक कार्यशालाओं में भी भाग ले सकते हैं.