गुरुग्राम, 8 दिसंबर | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से
चोरों ने गुरुवार देर रात 20 लाख रुपये चोरी
कर लिए. लग्जरी कार में आए चोरों ने चोरी करने के बाद
एटीएम में आग लगा दी और फरार हो गए. चोरी की यह वारदात
वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने
शुक्रवार को चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार एटीएम में चोरी की यह वारदात गुरुग्राम के
खेड़की दौला स्थित एसबीआई ब्रांच में हुई है. चोरी की
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस जले हुए एटीएम से सबूत जुटा रही है.
बता दें कि चोरों ने एटीएम को कटर से काटा फिर उसके अंदर रखा सारा कैश कार में
भरकर फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को चोर नजर आ
रहे हैं. चोरी करने के इरादे से आए चोर पहले से ही गैस
कटर लेकर आए थे. गाड़ी में कैश भरने के बाद चोर एटीएम को
आग लगाकर फरार हो गए ताकि पुलिस को कोई सुराग ना मिल सके.
सीसीटीवी में दिख रही कार दिल्ली नंबर की है. पुलिस कार
के मालिक की तलाश में जुट गई है.