गुरुग्राम, 9 दिसम्बर । शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार
में मानेसर नगर निगम के वार्ड आरक्षित किए जाने का कार्य डीसी निशांत कुमार यादव
की अध्यक्षता में पूर्ण हुआ. मानेसर निगम के 20 वार्ड में से मानेसर नगर निगम में 7 वार्ड
महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे.
डीसी निशांत कुमार यादव ने म्यूनिसिपल कारपोरेशन एक्ट व हरियाणा
सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार मानेसर नगर निगम के वार्डों को आरक्षित किए जाने का
कार्य पूरा कर दिया. परिवार पहचान पत्र के डाटा अनुसार
मानेसर के वार्ड नंबर-15, 16 व 20 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.
इनमें पारदर्शिता से ड्रा निकाल कर तीनों वार्डों में से वार्ड-15 को अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया. बीसीए वर्ग के अधिक आबादी वाले वार्ड-8, 9 और
17 में से एक वार्र्ड को पिछड़ा वर्ग-ए महिला वर्ग के लिए
आरक्षित किया जाना था. इन तीनों वार्डों का ड्रा निकाल कर
वार्ड नंबर-9 को बीसी-ए महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया
गया है.
बाकी बचे 16 वार्डों के वार्ड नंबर लिखकर सामान्य वर्ग की
महिलाओं के लिए 5 वार्डों को आरक्षित किया गया. इनमें वार्र्ड नंबर-2, 3, 14, 18 व 19
शामिल हैं. वार्र्ड नंबर-1, 4, 5,
6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 व 17 से कोई भी
सामान्य वर्र्ग का पुरूष या अन्य चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकता है. डीसी निशांत कुमार यादव नेे ड्रा निकालने से पहले बॉक्स को अच्छी तरह
से उपस्थित नागरिकों व अधिकारियों को दिखाया. खाली बॉक्स
मेें पर्चियां डालकर उसके बाद सभागार में मौजूद नागरिकोंं को बुलाकर उनसे यह ड्रा
निकलवाया गया. जिससे कि किसी प्रकार की शंका ना रहे. डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि नगर निगम मानेसर के वार्ड आरक्षित
कर दिए गए हैं. अब इसी आधार पर भविष्य में चुनाव
प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इस अवसर पर मानेेसर नगर निगम के
संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार स्थानीय निकाय निदेेशालय के प्रतिनिधि के तौर पर
उपस्थित रहे. सभागार मेंं उपायुक्त की
ओएसडी प्रीति रावत, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर देेवेंद्र कुमार,
सहायक प्रदीप शर्मा, एडहॉक कमेटी के
सदस्य रवि नंबरदार, मा. बलबीर सिंह, बालकिशन, जजपा पदाधिकारी रिषीराज राणा इत्यादि
मौजूद रहे.