हफ्ते के आखिरी दिन निवेशकों की खरीदारी के चलते
भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ क्लोज हुआ है. आरबीआई ने जहां अपन पॉलिसी
रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया तो अर्थव्यवस्था की बेहतर तस्वीर पेश की जिसके चलते
बाजार में निवेशकों की ओर से खरीदारी देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई
सेंसेक्स 304 अंकों के उछाल के साथ 69,825 अंकों पर बंद हुआ है तो
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 अंकों के उछाल के साथ 20,970
अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में
भारी खरीदारी देखी गई. इसके अलावा आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी तेजी रही. जबकि ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, मेटल्स, एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स
में बिकवाली देखी गई. आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की तेजी पर
ब्रेक लग है. दोनों ही स्टॉक्स के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी
के 50 शेयरों में 24 तेजी के साथ और 26 गिरावट के साथ बंद हुआ है.
मार्केट कैप में गिरावट
बाजार भले ही हरे निशान
में बंद हुआ हो लेकिन शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैप में गिरावट
देखने को मिली है. बीएसई मार्केट कैप आज के ट्रेड में 349.36 लाख करोड़ रुपये
रहा है जो पिछले सत्र में 350.17 लाख करोड़ रुपये
रहा था. आज के ट्रेड में मार्केट कैप में 81,000 करोड़ रुपये की कमी आई है.
चढ़ने – गिरने वाले
शेयर्स
आज के ट्रेड में एचसीएल
टेक 2.69, जेएसडब्ल्यु स्टील
2.44 फीसदी, इंफोसिस 1.67 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.38 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.37 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.17 फीसदी, विप्रो 0.91 फीसदी की तेजी के
साथ बंद हुआ है. जबकि आईटीसी 1.95 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.18 फीसदी, टाटा मोटर्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.