फतेहाबाद, 8 दिसम्बर| फतेहाबाद शहर में सफाई व कूड़े की तुलाई में हो
रही गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम ने
शुक्रवार को फतेहाबाद में दबिश दी. छापेमारी के दौरान
टीम ने इस दौरान नगर परिषद का रिकॉर्ड खंगाला गया और डंपिंग पाइंट का निरीक्षण भी
किया गया.
सीएम
फ्लाइंग टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीडीपीओ बलजीज सिंह चहल को साथ लेकर डंपिंग
पाइंट का निरीक्षण किया. टीम मुख्य डंपिंग
साइट बीघड़ रोड पर पहुंची और इसके बाद डोर टू डोर एजेंसी द्वारा गाडियों के कांटे
पर किए जा रहे तोल का निरीक्षण किया. टीम ने जब धर्म कांटा
संचालक से रिकॉर्ड मांगा तो उसने देने से मना कर दिया. करीब 20 मिनट तक रिकॉर्ड को
लेकर बहस बाजी चलती रही. संचालक ने कहा कि वह
एजेंसी से बात करने के बाद ही देगा. एजेंसी के सुपरवाइजर
द्वारा अनुमति देने के बाद रिकॉर्ड दिया गया. कांटे से रिकॉर्ड
लेने के बाद सीएम फ्लाइंग टीम नगर परिषद कार्यालय में पहुंची. जहां अभी तक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
टीम
में शामिल एसआई रणधीर सिंह, रामफल, सीताराम, ईओ ऋषिकेश चौधरी के
कार्यालय में रिकॉर्ड की जांच करने में जुटे हुए थे. नगर परिषद में तैनात सफाई कर्मचारियों का भी टीम रिकॉर्ड जांच रही है. बता दें कि फतेहाबाद में सफाई का ठेका एजेंसी को
दिया हुआ है. काफी समय से एजेंसी
के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठान सही से करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते आज रेड कार्रवाई की गई.