चंडीगढ़, 7 दिसंबर| हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा
ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार का अड्डा है. कौशल रोजगार के अंतर्गत लगे कर्मचारियों ने
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर इस निगम में खामियों को लेकर ज्ञापन सौंपा. हुड्डा ने कहा कि युवाओं को पक्की नौकरी देने की
बजाय सरकार खुद ठेकेदार बनकर कच्ची नौकरियां दे रही है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर खाली पड़े
करीब 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती कर युवाओं को रोजगार
दिया जाएगा. वे गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर
रहे थे. वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व
पूर्व मंत्री व विधायक गीता भुक्कल भी उनके साथ मौजूद थी.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में थोथे प्रचार, झूठे समाचार और बेलगाम भ्रष्टाचार वाली सरकार चल
रही है. हुड्डा ने एनसीआरबी द्वारा जारी 2022 के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि
भाजपा-जजपा राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. सिर्फ एक साल के
भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले
यानी रोज़ 46 मामले सामने आए हैं. एक साल में बलात्कार के 1,787 केस यानी रोज़ 5 बेटियों
की अस्मत लूटने के मामले सामने आए. 2022 में ही प्रदेश से 2640 बच्चे
लापता हो गए, जिनमें 1124 लड़के
और 1516 लड़कियां हैं. जींद के बाद अब
कैथल जिले में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया. कांग्रेस ने ऐसे तमाम मामलों की उच्च स्तरीय
जांच करवाने की मांग उठाई है. साथ ही सुझाव दिया
है कि स्कूलों में कंप्लेन बॉक्स होना चाहिए, जिसमें कोई भी अपनी
शिकायत लिखकर डाल सके. लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार बेटियों की सुरक्षा
को लेकर गंभीर नहीं है. ‘बेटी बचाओ‘ का नारा देने वाली सरकार बेटियों को बचाने में
नाकाम साबित हुई है. हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार ने हरियाणा को
शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया है. ज़हरीली शराब से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम
नहीं ले रहा है.
पांच राज्यों के चुनावी नतीजे पर टिप्पणी
करते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा कर रही है. हालांकि अगर नतीजे को गहराई से देखा जाए तो
कांग्रेस को चार राज्यों में भाजपा के मुकाबले करीब 10 लाख वोट ज्यादा मिले हैं. हरियाणा के पड़ोसी राजस्थान में भी भाजपा और
कांग्रेस के वोट में सिर्फ दो प्रतिशत का अंतर रहा है. हरियाणा के साथ लगती 34 में से 29 सीटों
पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.