चंडीगढ़, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने
शंखनाद की ध्वनि के बीच कुरुक्षेत्र में सरस और शिल्प मेले के उद्घाटन किया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य
शुभारंभ हुआ. इस सरस और शिल्प मेले के शुभारंभ के साथ ही
प्रदेश के 24 राज्यों से आए कलाकारों और शिल्पकारों की खुशी का
ठिकाना ना रहा. इन कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति की
छटा बिखेर कर उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के साथ-साथ चार चांद लगाने का काम
किया.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने
ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 में दीपशिखा प्रज्ज्वलित करके परंपरा अनुसार सरस
और शिल्प मेले का शुभारंभ किया और श्रीमद्भगवद गीता की प्रति पर पुष्प अर्पित कर
अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया. दत्तात्रेय ने देश
के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों के साथ अपने मन की भावनाओं को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर
है. इस शिल्प और सरस मेले की सुंदर और भव्य शुरुआत
शिल्पकारों के लिए सार्थक होगी.
राज्यपाल ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय गीता
जयंती महोत्सव का शुभारंभ एक ऐतिहासिक अवसर है. हजारों साल पहले
कुरुक्षेत्र की भूमि पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. गीता का यह संदेश युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि गीता महोत्सव न केवल
कुरुक्षेत्र की भूमि पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर भी मनाया जा रहा है. लाखों की संख्या में देश और विदेश से लोग
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचेंगे.