सिरसा, 6 नवबंर । जननायक जनता
पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली हलके के विभिन्न गांवों
का दौरा करते हुए ग्रामीणों को आगामी 8 दिसंबर को डबवाली में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की
नवसंकल्प रैली के लिए न्यौता दिया. गांव नुहियांवाली, बनवाला, रिसालियाखेड़ा, बिज्जुवाली, गोदिकां, कालुआना, तेजाखेड़ा व चौटाला में सभाएं की.
उन्होंने कहा कि आगामी 8 दिसंबर को डबवाली में जेजेपी की
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की रैली होगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह
चौटाला, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत
सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष
निशान सिंह सहित पार्टी के अनेक नेता संबोधित करेंगे. दिग्विजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों को अधिक से
अधिक संख्या में इस रैली का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी की ओर
से इस दिन पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा का भी अनावरण किया
जाएगा. उन्होंने कहा कि जेजेपी की सिरसा लोकसभा की
नवसंकल्प रैली ऐतिहासिक होगी. उन्होंने
ग्रामीणों से कहा कि डबवाली हलका जेजेपी पार्टी का पारिवारिक हलका है और यहां के
दुख-सुख उनके लिए झांझे हैं.
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि डॉ. अजय सिंह
चौटाला व नैना सिंह चौटाला के रहते हुए डबवाली के क्षेत्र में कभी भी जाति-पाति व
भेदभाव की राजनीति नहीं की गई. उन्होंने
कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला व नैना सिंह चौटाला द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान
डबवाली हलके का समुचित विकास करवाया. उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया वे डबवाली व
हरियाणा के सर्वांगीण विकास के लिए दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं
और डबवाली में जेजेपी प्रत्याशी को विधायक चुनें.