जींद, 6 दिसंबर । उप
मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान एक भी किसान पर केस
दर्ज नहीं हुआ, क्योंकि किसानों
की सोच करने वाला आदमी ऊपर बैठा था. उन्होंने कहा कि राज में हिस्सेदारी होने से
किसानों को काफी फायदा हुआ. मैंने एक मुहिम शुरू की थी कि
किसान की फसल का पैसा सीधा उसके खाते में जाए. हमने वो काम करके दिखाया. वे बुधवार को गतौली गांव में जनसभा को संबोधित
कर रहे थे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार
के दौरान किसानों को चार से पांच रुपये मुआवजा राशि मिलती थी, लेकिन हमने एक सिस्टम तैयार किया, जिससे सीधा पटवारी के मोबाइल पर
संदेश जाता है कि उस किसान के खेत की गिरदावरी करनी है. किसान को फर्द लेनी है तो पहले चक्कर काटने के
लिए मजबूर होना पड़ता था, लेकिन
अब गांव में ही फर्द निकल जाती है. प्रदेश में 30 लाख राशन कार्ड बन गए हैं, जिनकी आमदनी परिवार पहचान पत्र में
एक लाख 80 हजार से कम होने पर तुरंत राशन
कार्ड बन जाता है. लोगों को संबोधित करते हुए विधायक
अमरजीत ढांडा ने कहा कि जितना काम 50 साल में नहीं हुआ, उनता काम सवा चार साल में कर दिया है.