जींद, 6 दिसंबर, पुलिस द्वारा गांव व शहरों के युवाओं के अच्छे भविष्य और स्वास्थ्य के लिए 20 स्टेडियमों की कायाकल्प करने जा रही है. जिससे खास तौर पर उन युवाओं को लाभ मिलेगा जो अपना कैरियर खेलों व रोजगार हेतू भर्तियों में जाना चाहते हैं. इनके अलावा गावं के बुजुर्ग व्यक्ति जो सुबह व शाम सैर करना चाहते हैं, उन्हें भी अच्छा माहौल देने के प्रयत्न जींद पुलिस द्वारा किये जाएंगे.
जींद पुलिस ने जिलेभर के 20 स्टेडियमोँ को चुना है. जिनका जिला पुलिस द्वारा जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिनमें युवाओं को खेलों के प्रति बढावा देने के लिए