फतेहाबाद, जिले के शहर टोहाना स्थित आरएमसी अस्पताल में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक बच्ची के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर आईसीयू में भर्ती बच्ची को बदलने का आरोप जड़ दिया इससे खफा बच्चीें के परिजनों ने रात को काफी देर तक अस्पताल में जमकर हंगामा किया हालांकि बाद में मामला गलतफहमी का निकला पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई
मिली जानकारी के अनुसार कुलां निवासी रामफल की नवजात बच्ची को यहां आईसीयू में भर्ती किया हुआ है इसके अलावा भी चार बच्चे यहां भर्ती हैं रामफल रात को जब बच्ची को संभालने आया तो उसने किसी और महिला को उसकी बच्ची को दूध पिलाते देख लिया और बच्चा बदले जाने के आरोप लगा दिए इसके बाद उसके साथ अन्य परिजन व गांव वाले भी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया उनका कहना था कि उनकी बच्ची को बदला जा रहा था इसी कारण उनकी बच्ची को किसी और महिला को सौंप दिया गया
उधर, दूसरी महिला भी किसी और की बच्ची होने की बात से अनभिज्ञ थी बाद में अस्पताल प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि फीडिंग के लिए आवाज लगाने पर बच्ची की मां की जगह वहां एडमिट अन्य बच्ची की मां पहुंच गई और उसने बच्ची को उठाकर दूध पिलाना शुरू कर दिया बच्ची बदली नहीं गई बल्कि गलतफहमी हो गई इस बारे में अस्पताल संचालक डॉ. सुभाष गुप्ता का कहना है कि उनके अस्पताल की नर्सरी में पांच बच्चे एडमिट हैं, जिसमें कुलां की भी बच्ची है रात को फीडिंग के समय जब पेरेंटस को बुलाया गया तो वहीं दाखिल अन्य बच्ची की मां ने आकर कुलां वाली बच्ची को उठा लिया उन्होंने कहा कि बच्चा बदलने के आरोप गलत हैं, क्योंकि बच्ची की पूरी डिटेल रजिस्टर में दर्ज है और बैंड भी हाथ में लगाया जाता है सिर्फ गलतफहमी के चलते विवाद खड़ा कर दिया गया उन्होंने कहा कि दोनों केस में बच्चियां थी तो बदलने का सवाल भी खड़ा नहीं होता