कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के तहत मंगलवार को कैथल जिला के गांव दयौरा, धौंस, फतेहपुर व डीग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंगलवार को गांव डीग में हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कार्यक्रम में शिरकत की.
हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है. पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आधार मान कर ही गरीबी मिटाने का कार्य प्रारंभ किया है. उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि ऑनलाईन व्यवस्था से उन्हें घर बैठे ही लाभ मिल रहा है. यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है.
इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें. सुभाष हजवाना ने कहा कि आज जहां देश में आधारभूत संरचनाओं को मजबूती प्रदान की जा रही है, वहीं लाईन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. गांव दयौरा व धौंस में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय भारद्वाज व राजपाल तंवर शामिल हुए. फतेहपुर में पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, सुभाष हजवाना शामिल हुए. कार्यक्रमों में सभी मुख्यातिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सभी को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलवाई. इस मौके पर बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, कृष्ण ढुल, शमशेर सिंह, रामकुमार नैन, कुशल पाल, विक्रम सिंह, सतीश कुमार, सुरजीत सिंह, बंसीलाल, अनुराग दत्त, बिजेंद्र सिंह, सोहन लाल, विनोद बंसल, देवी दयाल बरसाना, विनोद वालिया, शंकर, बलकार व देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे.