फतेहाबाद- टोहना पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मंगलवार की रात स्पा सेंटर पर छापा मारकर दो महिलाओं को पकड़ लिया, जबकि सेंटर संचालक और एक महिला मौके पर नहीं मिली. पुलिस ने स्पा सैंटर से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात को टोहाना में एक स्पा सैंटर में छापेमारी की. पुलिस ने एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से रोहतक की दो महिलाओं को पकड़ा. इन महिलाओं ने पूछताछ में स्पा सैंटर संचालक द्वारा उनसे देह व्यापार करवाने की बात कबूली है. हालांकि छापेमारी के दौरान स्पा सैंटर संचालक व उसकी महिला साथी मौके पर नहीं मिली.
डीएसपी टोहाना शमशेर सिंह ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि टोहाना में चण्डीगढ़ रोड पर गोल्डन ग्लो स्पा सेंटर में महिला मैनेजर व विक्की उर्फ विकास निवासी पटियाला चौक, जींद बाहर से महिलाएं लाकर वहां अनैतिक देह व्यापार करवाता है. इस पर डीएसपी ने थाना शहर टोहाना के एसएचओ रामपाल सिंह व महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ स्पा सेंटर पर छापा मारने की योजना बनाई गई. पुलिस ने एक कर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर 500-500 रुपये के दो नोट देकर स्पा सैंटर पर भेजा गया. बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मचारी ने स्पा सैंटर में जाकर सौदा तया किया. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा.
डीएसपी पुलिस ने वहां काऊंटर पर बैठीं दो महिलाओं से पूछताछ की. पुलिस ने काऊंटर से कुछ नकदी और कंडोम बरामद किए. पुलिस के अनुसार महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि उन्हें स्पा सेंटर मालिक विकास व उसकी महिला साथी सेंटर पर काम करने के लिए लाए थे और यहां आकर कहा कि उन्हें स्पा सेंटर पर काम के साथ देह व्यापार का काम भी करना पड़ेगा. दबाव और लालच में आकर वे यह काम करने लगी. आज मैनेजर विकास व उसकी महिला साथी दोनों बाहर गए हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने विकास व उसकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.