पलवल: पलवल में वकील ने अपनी उधार में दी गाड़ी वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गोली मारकर घायल कर दिया. वकील ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने एक युवक को पैसे देकर उसे मरवाने की सुपारी दी हुई है. कैंप थाना पुलिस ने वकील की शिकायत पर तीन आरोपियों को नामजद करके अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी निवासी अंकित चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह वकील है और पलवल कोर्ट में वकालत करता है. पीड़ित की गाड़ी इस्तेमाल करने के लिए न्यू कॉलोनी निवासी कशिश रावत ने ली हुई थी. पीड़ित ने जब अपनी गाड़ी वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी और इसी बात पर कशिश रावत उससे रंजिश रखने लगा.
जिसके चलते 28 नवंबर को कशिश रावत अपने साथी ललित सिरोही, मिलन सोलंकी व 6-7 अन्य के साथ उसके घर आकर हमला कर दिया. कहा कि गाड़ी तो तुझे अब हम कभी नहीं देंगे. आरोपियों ने घर पर हमला कर पथराव कर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए. जिसकी शिकायत पीड़ित ने कैंप पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
जिसके बाद 3 दिसंबर को पीड़ित जब निजी कार्य कर अपने घर लौटकर आ रहा था, तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 6-7 लड़के हाथों में हथियार लेकर व मुंह पर कपड़ा बांध उनके घर के बाहर आ गए और उसे घेर लिया. आरोपियों में से मिलन सोलंकी ने अपने मुंह पर कपड़ा नहीं बांधा हुआ था, जिसे उसने पहचान लिया. इतने में ही मिलन सोलंकी ने उस पर जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी.
झगड़ा व गोली चलने का शोर सुनकर उसके परिवार के लोग घर से बाहर आ गए और शोर मचा दिया. जिसके बाद आरोपी उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसके पर्स को लूटकर ले गए, जिसमें पैसे व उसके कागजात रखे हुए थे. शिकायत में कहा कि यदि पुलिस 28 नवंबर को शिकायत पर कार्रवाई करती तो आज उसे गोली नहीं लगती. कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कशिश रावत, ललित सिरोही, मिलन सोलंकी व 6-7 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.