हिसार: हांसी महिला पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी हरियाणवी गायक नवीन नारु को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार नवीन नारु को मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया शहर की एक महिला ने नवीन नारु के खिलाफ दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बनाकर कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर नवीन नारु के खिलाफ खिलाफ केस दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान नवीन नारु के पास एक गाड़ी और उसका मोबाइल फोन कब्जे में लिया है. उन्होंने बताया कि की इस मामले में महिला थाना प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है. नवीन नारु द्वारा रुपयों के लेन-देन का बताए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रुपयों के लेन-देन की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों के खातों में ट्रांजेक्शन हुई मिली है.
मामले के अनुसार हांसी की एक कालोनी में रहने वाली एक महिला ने नवीन नारु पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा दुष्कर्म की वीडियो बनाकर कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाए थे कि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. महिला ने बताया था कि वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है. वह वर्ष 2020 में एक हरियाणवी कलाकार नवीन के संपर्क में आई. उस वक्त वह उसे हिरोइन बनाने और रुपए देने के बहाने उसने दोस्ती की. इसके बाद वह उसके बहकावे में आ गई. कुछ समय बाद उसने उसे अपने घर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसी के साथ ही शादी का झांसा देता रहा और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता रहा. इस वारदात के बारे में किसी को बताने पर हरियाणवी कलाकार ने उसको जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में कलाकार नवीन का कहना है कि यह सब आरोप झूठे हैं और हमारा रुपयों का लेन-देन है. महिला द्वारा उस पर लगाया गया दुष्कर्म का आरोप झूठा है.