देश में करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. इन किसानों को जीवन में गुजर बसर करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन किसानों को खासतौर पर वृद्धावस्था में कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करती हैं. उम्र के इस पड़ाव पर किसानों के पास कमाई का कोई जरिया भी नहीं होता है. किसानों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार योजना का संचालन कर रही है. इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है. स्कीम के अंतर्गत सरकार हर महीने किसानों को तीन हजार रुपये की पेंशन दे रही है. हालांकि, इस स्कीम में 18 से 40 साल के बीच के किसान ही आवेदन कर सकते हैं. आप जिस उम्र में आवेदन कर रहे हैं. उसी के आधार पर निवेश राशि को तय किया जाता है. अगर आप 18 साल की उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं. ऐसे में आपको हर महीने 55 रुपये का निवेश योजना में करना होता है.
वहीं 40 की उम्र में आवेदन करने पर आपको हर महीने 200 रुपये का निवेश करना होता है. आपकी उम्र जब 60 वर्ष की हो जाती है. उसके बाद आपको हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलती है.
इस स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है. इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से स्कीम में आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए आपको नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना है. इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को VLE को देना होगा. इसके बाद वह आपका आवेदन सफलतापूर्वक स्कीम में कर देगा.
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके खुद से ही स्कीम में आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम में वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है.