सरकार द्वारा शुरू की गयी फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी है. इसे देश के ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. इसे कोई भी शहरी या ग्रामीण नागरिक लगवा सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में इसे कुसुम योजना के नाम से भी जाना जाता है. इसका सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को होगा. इस योजना के माध्यम से किसान अपने कृषि कार्यों को आसानी से और लगभग मुफ्त में कर सकेंगे. इससे उनकी खेती में लगने वाली लागत तो कम होगी ही लेकिन साथ में उनकी खेती अच्छी होने से आय भी दोगुनी होगी. उनके सभी सीमान्त किसानों को इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रशन करना होगा. जिसके माध्यम से वो अपनी जरुरत के हिसाब से सोलर पैनल लगवा सकेंगे.
आप को बता दें की फ्री सोलर पैनल में देश के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं. जो भी इच्छुक व्यक्ति सोलर पैनल लगाना चाहे वो इस हेतु आवेदन कर सकता है. आप को बता दें की सोलर पैनल लगवाने से पूर्व आप को ये बात सुनिश्चित कर लेनी चाहिए कि आप को इसका इस्तेमाल किस कार्य के लिए करना है. इसका अर्थ है की आप कौन कौन से उपकरणों का उपयोग करने वाले हैं.
यदि आप भी सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं तो आप को जानकारी दे दें कि अलग अलग किलोवॉट के सोलर पैनल पर आप को सरकार द्वारा अलग अलग सब्सिडी प्राप्त होगी.
1 किलोवाट के सोलर पैनल पर
यदि आप अपने घर में एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसका अनुमानित खर्च 38 हजार रूपए है. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 15,200 रूपए का मिलता है. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी 15000 रूपए प्रदान करती है. इस हिसाब से देखा जाए तो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ही 38 हजार रूपए में से 30,200 रूपए की अनुदान राशि मिल जाती है. जबकि आवेदक को न्यूनतम राशि का भुगतान करना होता है.
दो किलोवॉट के सोलर पैनल पर सब्सिडी
जो नागरिक दो किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक हैं, उन्हें बता दें की इस पर अनुमानित खर्च 76000 रूपए होगा. इस धनराशि पर सभी नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार 400 रूपए की धनराशि और राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रूपए की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी. जिस का अर्थ हुआ की कुल 76000 रूपए की धनराशि में से 60400 रूपए की धनराशि सरकार ही भुगतान करेगी और नागरिकों को मात्र 15,600 रूपए की धनराशि देनी होगी.
आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई गयी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आप के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने भी आवश्यक है. आगे सभी जरुरी दस्तावेजों की सूची दे रहे हैं. पंजीकरण पूर्व इन्हे तैयार कर लें.
आवेदक का आधार कार्ड
घोषणा पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान पत्र
राशन कार्ड
पैन कार्ड
बैंक खाता नंबर
जमीनी से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज