परिवार पहचान पत्र में आय कम कराकर सरकारी गरीब बनने के लिए आवेदन करने वाले छह हजार आवेदक लापता हो गए हैं. न तो उनका मोबाइल नंबर मिल रहा है और न ही दिया गा पता मिल रहा है. ऐसे में धरातल पर जाकर जांच करने वाली कमेटी से लेकर क्रीड तक के अधिकारी परेशान हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ज्यादातर आवेदक वे हैं, जो दूसरे राज्यों से आकर जिले में रह रहे थे. अब वापस चले गए हैं.
प्रदेश सरकार ने ज्यादातर सरकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया है. आयुष्मान कार्ड से लेकर पेंशन, राशन कार्ड व दूसरी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा, जब परिवार पहचान पत्र से मिलान होगा. जांच के बाद सरकार ने उन लोगों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिए थे, जिनकी आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा थी. ऐसे में जिले के अंदर 35 हजार लोगों ने एक जनवरी 2023 के बाद परिवार पहचान पत्र में आय कम कराने के लिए आवेदन किया था. नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) द्वारा आय को लेकर जांच की जा रही थी. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 29 हजार आवेदन की जांच हो चुकी है, जिनके तथ्य जांच में सही मिले, उनकी आय कम कर दी गई है. अब बचे 6 हजार आवेदन का निपटारा नहीं हो पा रहा है. क्योंकि आवेदक ही नहीं मिल रहे हैं.
60 प्रतिशत कम लोग आ रहे काउंटर पर
नगर निगम की तरफ से बाल भवन के पास परिवार पहचान पत्र में संशोधन के लिए काउंटर बनाए गए हैं. सरकार ने 10 दिन पहले परिवार पहचान पत्र के पोर्टल में संशोधन किया था. इसके तहत नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर Citizen Login चालू किया गया गया. तब से लोग खुद ही मोबाइल फोन या लैपटॉप में आधार कार्ड नंबर या फैमिली आईडी नंबर के माध्यम से जन्मतिथि, बैंक अकाउंट, जाति, दिव्यांग व अन्य तथ्यों में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए आवेदक को अपना पत्र व दस्तावेज डाउनलोड करने होते हैं. इसके बाद विभाग खुद जांच करके सूचना जारी करता है. अब किसी सीएचसी या निगम में जाने की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि आय में संशोधन के लिए ज्यादातर लोग निगम में ही जा रहे हैं.
यह काम भी हो रहे नए पोर्टल पर
: नई फैमिली आईडी बनाना, पुरानी आईडी में नाम, जन्म तिथि ठीक करना.
लिंक https://meraparivar.haryana.gov.in/
: शादी पंजीकरण प्रमाण पत्र.
लिंक : https://shaadi.edisha.gov.in/
: बुढ़ापा पेंशन के लिए आयु प्रमाण सत्यापन.
लिंक : https://hrygeneralverify.hppa.in/
: बैंक खाता सत्यापन.
लिंक : https://meraparivar.haryana.gov.in/
: आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व पुराने बैंक खातों की सत्यता जांच.
लिंक : https://saralharyana.nic.in/
………
जिले में परिवार पहचान पत्र एक नजर में
: परिवार पहचान पत्र : 2 लाख 98 हजार
: परिवार पहचान पत्र में जनसंख्या : 12 लाख 91 हजार
: ग्रामीण क्षेत्र : 60 प्रतिशत
: शहरी क्षेत्र : 40 प्रतिशत
: आय प्रमाणित : 99 प्रतिशत
: आय कम के लिए आवेदन : 35 हजार
: आवेदन की जांच : 29 हजार
10 दिन पहले नया पोर्टल चालू होने से काफी असर हुआ है. पहले की अपेक्षा 60 प्रतिशत कम लोग काउंटर पर आ रहे हैं. करीब एक साल में 35 हजार आय कम कराने के आवेदन आए थे, उनमें से क्रीड ने 29 हजार का निपटारा कर दिया है. बाकी छह हजार आवेदक मिल नहीं रहे हैं.