रोहतक. सहकारी समितियों के माध्यम से किसान अपनी फसल में ड्रोन के माध्यम से इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल का छिड़काव कर सकेंगे. सोमवार को सहकारी समिति की अतिरिक्त रजिस्ट्रार कविता धनखड़ ने इफको के क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह के साथ पैक्स में भ्रमण के दौरान यह बात कहीं.
उन्होंने पैक्स को दिए गए ड्रोन की तारीफ करते हुए कहा कि सहकारी समिति से उन्हें न्यूनतम दर पर स्प्रे के लिए ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा. इससे किसान नैनो उर्वरकों को आसानी से अपने खेतों में स्प्रे कर सकेंगे और अपनी मृदा एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोक सकेंगे. इसके साथ ही अधिक उपज ले सकेंगे. इफको द्वारा पैक्स को समृद्ध बनाए जाने के किए जा रहे सभी प्रयासों की सराहना की.
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के अंतर्गत पैक्स को लेने की तारीफ की. इससे किसानों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेगी. इस अवसर पर प्रवीण कादियान, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, हरीश कौशिक चेयरमैन जिला सहकारी बैंक रोहतक, पीयूष हुड्डा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक, पूर्व महाप्रबंधक वेद प्रकाश पैक्स प्रबंधक व सोमबीर सिंह सहित पैक्स के विक्रेता व बैंक ब्रांच के कर्मचारी उपस्थित रहे.