महम में दो दिन पहले वकीलों व पुलिस कर्मियों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज वकीलों ने मंगलवार को महम व रोहतक बार में वर्क सस्पेंड रखा. रोहतक बार के प्रधान लोकेंद्र फौगाट का कहना है कि जब तक दोनों पुलिसकर्मी माफी नहीं मांगते, तब तक वर्क सस्पेंड जारी रहेगा.बार प्रधान ने बताया कि दो दिन पहले महम बार के दो वकील बाइक पर थाने के आगे से गुजर रहे थे. उनको किसी की शादी में जाना था. पुलिस ने बाइक रुकवा ली. कहा कि बाइक पटाखे मार रही है. वकीलों ने कहा कि यह बाइक उनकी नहीं है, किसी की मांग कर लाए हैं. पता नहीं था कि बाइक पटाखे मारती है. वकीलों का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की.
इस कारण महम बार का साथ देने के लिए रोहतक के वकीलों ने भी मंगलवार को वर्क सस्पेंड कर दिया. साथ ही बार प्रधान एडवोकेट एक्ट लागू करने की मांग की. ताकि वकीलों को सुरक्षा मिल सके. वर्क सस्पेंड के चलते दो दिन बार खुली अदालत में सामान्य कामकाज नहीं हो सका. लोगों को तारीख लेकर वापस लौटना पड़ा. वहीं, वकीलों ने बार रूम में मीटिंग करके महम बार के वकीलों का डट कर साथ देने का निर्णय लिया.