गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो इन संस्थानों में निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां अलग-अलग पद के लिए हैं जिनकी पात्रता से लेकर आवेदन के तरीके तक में अंतर है. देख लें कि आप किस संस्थान की रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की योग्यता रखते हैं, उसके मुताबिक डिटेल पता करने के बाद फॉर्म भर दें. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं.
एम्स दिल्ली रिक्रूटमेंट 2023
एम्स दिल्ली ने 3036 नॉन-टीचिंग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. चयन होने के बाद नियुक्ति देश के अलग-अलग संस्थानों में होगी. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, दिल्ली के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – aiimsexams.ac.in. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2023 है.
आईबी भर्ती 2023
इंटेलीजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड – II एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती निकाली है. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा निकाले गए आईबी के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, जिसका पता ये है – mha.gov.in. आवेदन शुरू होंगे 25 नवंबर 2023 से और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 15 दिसंबर 2023. सेलेक्ट होने पर सैलरी 44 हजार से लेकर 1.42 लाख तक है.
एएआई अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2023
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती निकाली है. ये वैकेंसी अलग-अलग ट्रेड के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 185 पद पर भर्ती होगी. आवेदन करने के लिए एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aai.aero. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2023 है.
महाट्रांसको भर्ती 2023
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में 2541 पद पर भर्ती निकली है. अप्लाई करने के लिए महाराष्ट्र बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mahatransco.in. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2023 है. इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
डीयू दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज रिक्रूटमेंट 2023
दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 39 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए लिए colrec.uod.ac.in पर जाना होगा. इनके बार में डिटेल पता करने के लिए कॉलेज की वेबसाइट dducollegedu.ac.in पर जा सकते हैं.