दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे पैरेंट्स जो अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी से लेकर क्लास वन तक किसी भी कक्षा में कराना चाहते हैं वे फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए डिटेल डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का एड्रेस ये है – edudel.nic.in. यहां से फॉर्म ले सकते हैं, नियम पता कर सकते हैं और समय-समय पर अपडेट भी चेक कर सकते हैं.
एज लिमिट क्या है
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करते समय ये देख लें कि किस क्लास के लिए क्या आयु सीमा तय की गई है. नर्सरी से लेकर क्लास वन तक के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एज लिमिट अलग-अलग है और इस प्रकार है. ये भी जान लें कि आयु की गिनती 31 मार्च से की जाएगी.
नर्सरी क्लास में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 3 साल होनी चाहिए.
केजी क्लास में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम आयु 4 साल है.
क्लास वन में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 5 साल होनी चाहिए.
नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की एज 4 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इसी तरह केजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
क्लास वन में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 6 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इन पैरेंट्स को हो सकती है मुश्किल
कई बार ऐसा होता है कि कुछ बच्चे बस कुछ ही दिन के अंतर से उम्र सीमा के अंदर नहीं आते. या तो एज कम पड़ जाती है या ज्यादा. इसमें भी समस्या ये कि ये अंतर बहुत नहीं होता.
अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो एक बार जिस स्कूल में आप बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं, उसके हेड से बात कर सकते हैं. कई जगहों पर स्कूल हेड तीस दिन की छूट अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा में दे देते हैं. ऐसे में आपकी समस्या का समाधान निकल जाएगा.
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
12वीं पास कर सकते हैं इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, ये है एज लिमिट, लास्ट डेट और सैलरी
हिमाचल प्रदेश प्रिजंस एंड करेक्शनल सर्विसेस डिपार्टमेंट ने जेल वॉर्डर के पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक हों तो फटाफट अप्लाई कर दें.
हिमाचल प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग के जेल वॉर्डर पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का एड्रेस ये है- hpprisons.nic.in.
इसी वेबसाइट से आप दूसरे डिटेल भी पता कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 91 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 77 पद पुरुषों के और 14 पद महिलाओं के लिए हैं.
इन पद पर आवेदन कल यानी 23 नवंबर से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2023 है. इस डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इन पद की एज लिमिट 18 से 23 साल तय की गई है.
इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे पीईटी और पीएमटी एग्जाम, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपये फीस देनी होगी. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 50 रुपये है. सेलेक्ट होने पर हर महीने 12120 रुपये सैलरी मिलेगी.