दिवाली
बीतने के बाद भी हरियाणा के शहरों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. रोहतक-फरीदाबाद
समेत 15 शहरों का
वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब व खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. रोहतक, फरीदाबाद व
नारनौल का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से पार दर्ज किया गया, वहीं बाकी शहरों
का एक्यूआई 300 से पार
रिकॉर्ड किया गया. विशेषज्ञों
का कहना है कि फिलहाल अभी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एक दो दिन हवा
थोड़ी कमजोर रहेगी. उसके बाद
इसमें तेजी आ सकती है. हवा की
दिशा में बदलाव होने से ही प्रदूषण से राहत मिल सकती है. केंद्रीय
प्रदूषण नियंत्रण के मुताबिक हरियाणा में नारनौल सबसे प्रदूषित शहर रहा. इसका एक्यूआई 435 रिकॉर्ड किया
गया. उसके बाद
फरीदाबाद 424, रोहतक 409, भिवानी 386, बहादुरगढ़ 371, गुरुग्राम 363, हिसार 360 और बल्लभगढ़ में
355 रिकॉर्ड
किया गया. मौसम
विभाग के मुताबिक फिलहाल अगले एक हफ्ते बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. हवा की गति में
बदलाव आने व दिशा बदलने से इसमें राहत मिल सकती है. अगले एक दो दिन
में पुरवाई हवा चल सकती है. इससे प्रदूषण के कण से थोड़ी राहत मिल
सकती है.