Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश अनुसार प्रदेश में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू होगी. जिला महेंद्रगढ़ में इन्हीं तैयारी को लेकर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बुधवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रबी खरीद सीजन-2025 में सरकारी खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे.
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पांच हजार नौ सौ 50 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश है कि फसल बेचने के 48 से 72 घंटे के अंदर-अंदर किसान के खाते में उसकी फसल की रकम डाल दी जाए. अधिकारी इस टाइमलाइन की पालना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में मेरी फसल. मेरा ब्यौरा पोर्टल पर नब्बे हजार चार सौ 36 किसानों ने तीन लाख चोबीस हजार सात सौ 51 एकड़ के लिए पंजीकरण करवाया है. एक दिन में एक किसान 25 किवंटल सरसों ला सकता है. इनमें से 85 हजार नौ सौ 36 किसानों ने दो लाख तिहेतर हजार दो सौ 33 एकड़ में सरसों का पंजीकरण करवाया है. इन्हीं पंजीकृत किसानों की सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी.
इस बार जिला महेंद्रगढ़ में कुल एक लाख 50 हजार एमटी सरसों खरीद का लक्ष्य रखा गया है. उपायुक्त ने बताया कि जिला की छह मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद होगी. अटेली, महेंद्रगढ़ तथा नांगल चौधरी की अनाज मंडी में हैफेड द्वारा खरीद की जाएगी जबकि कनीना, नारनौल और सतनाली में वेयरहाउस खरीद करेगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: जाखल नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार विकास कामरा की जीत, BJP को मिला झटका