‘WAVES’ OTT Platform: हाल ही में गोवा के 55वें IFFI में लॉन्च किया गया प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म WAVES आने वाले समय का ओटीटी है. यह किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है, जहां एक तरफ ये हर व्यक्ति को फ्री में उपलब्ध होगा तो वहीं दूसरी तरफ व्यूअर्स को मनोरंजन की बहार देगा. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही प्रचलित ओटीटी प्लेटफॉर्म में हलचल तेज हो गई है. इस पर प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल ने इसके बारे में अच्छे से बताया है.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने बताया कि WAVES न केवल ओटीटी प्लेटफॉर्मस को कड़ी टक्कर देगा बल्कि उन्हें फेल भी कर देगा. इसके पीछे की पहली और बड़ी वजह है कि यह फ्री में उपलब्ध है, यहां पर सभी के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट है. यहां पर ऐसा कंटेंट मौजूद है जोकि केवल यही मिलेगा, साथ ही इसे व्यक्ति अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकता है.
आगे प्रसार भारती के चेयरमैन ने बताया कि WAVES का अर्थ खुद इसी के अंदर है. जैसा कि नाम से ही साफ है वेव्स का मतलब लहर होता है. और यहां पर यह मनोरंजन की लहर है, साथ ही कंटेंट, संस्कृति और भावनाओं की भी लहर है. इससे पहले भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन नवनीत सहगल साफ कर चुके हैं कि हमारा उद्देश्य इस ओटीटी के माध्यम से साफ सुथरा कंटेंट समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है. जोकि हमारी समृद्ध विरासत और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेगा. कुछ विशेष तरह के कंटेंट को छोड़कर यह पूरी तरह से निशुल्क है.
साथ ही प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने बताया कि WAVES उन सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा जोकि अपनी जड़ों से दूर चले गए हैं और वापस आना चाहते हैं. साथ ही यह पूरे भारत को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने में भी मदद करेगा. इसी बात का ध्यान रखते हुए WAVES को 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है. इसमें से मुख्यतौर पर हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, मलयालम. तेलुगु, गुजरीती, पंजाबी हैं. साथ ही यहां पर ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: IFFI फेस्टिवल में प्रसार भारती ने लॉन्च किया OTT प्लेटफॉर्म ‘Waves’, नेटफ्लिकस-अमेजन को देगा टक्कर