Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

शुरूआती कारोबार के बाद एक घंटे में बिखरा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में हुई गिरावट

Editor | 12:04 PM, Fri May 03, 2024

Stock Market News: मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट के कारण घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी ने आज ओपनिंग का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाने के साथ ही अभी तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने में भी सफलता हासिल की. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद मुनाफावसूली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने अपनी बढ़त काफी हद तक गंवा दी थी. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस के शेयर 5.56 प्रतिशत से लेकर 2.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, नेस्ले, मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा के शेयर 1.25 प्रतिशत से लेकर 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Stock Market) में 2,109 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,163 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 946 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.

बीएसई (BSE) का सेंसेक्स आज 406.71 अंक उछल कर 75,017.82 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 75,095.18 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने अपनी पूरी बढ़त गंवा कर कुछ मिनट के लिए लाल निशान में गोता लगा दिया. हालांकि इसके तुरंत बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने वापस हरे निशान में अपनी जगह बना ली. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 7.89 अंक की मजबूती के साथ 74,619 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई (NSE) के निफ्टी ने आज 118.15 अंक की तेजी के साथ ओपनिंग का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाते हुए 22,766.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट के कारण ये सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर 22,794.70 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 40.60 अंक की बढ़त के साथ 22,688.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 128.33 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,611.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 43.35 अंक यानी 0.19 प्रतिशत फिसल कर 22,648.20 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.

साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

शीर्ष मध्य समाचार

बड़ी बात

बड़ी बात

Editor | 17:02 PM, Mon Feb 12, 2024

बड़ी बात

Editor | 17:53 PM, Tue Jan 30, 2024

बड़ी बात 

Editor | 12:49 PM, Fri Jan 19, 2024

बड़ी बात

Editor | 11:52 AM, Sat Nov 18, 2023

न्यूज अपडेट

google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add