Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

भारत यात्रा रद्द कर चीन पहुंचे टेस्ला प्रमुख Elon Musk, जानें क्या है वजह

Editor | 12:09 PM, Mon Apr 29, 2024

Elon Musk: टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क (Elon Musk) रविवार (28 अप्रैल) को अचानक चीन पहुंच गए. यहां वह टेस्ला की गाड़ियों में फुल सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक (एफएसडी) की शुरुआत कर सकते हैं. वह गुरुवार को शुरू बीजिंग आटो शो के कुछ दिनों बाद बीजिंग (Beijing) पहुंचे हैं. मस्क की भारत की यात्रा टालने के महज एक सप्ताह बाद चीन पहुंचे हैं. आपको बता दें, एलोन मस्क ने अप्रैल महीने में भारत आकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की योजना बनाई थी.



https://twitter.com/elonmusk/status/1784575094679011401




हालांकि, मस्क ने टेस्ला के दायित्वों का हवाला देते हुए अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी और एक्स पोस्ट में वर्ष के अंत में आने की उम्मीद जताई थी. अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ मस्क चीन अंतरराष्ट्रीय व्यपार संवर्धन परिषद (सीसीपीआइटी) के निमंत्रण रविवार दोपहर बीजिंग पहुंचे. उन्होंने परिषद के अध्यक्ष रेन होंगबिन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. तकनीकी दिग्गज ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की और अपने व्यापार का देश में विस्तार की योजनाओं पर चर्चा की.

माना जा रहा है कि वह राज्य परिषद के वरिष्ठ चीनी अधिकारियों और बीजिंग में पुराने मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं. 2020 में शंघाई में फैक्ट्री खोलने के बाद से टेस्ला चीन में लोकप्रिय ईवी बन गया है. हालांकि कंपनी को हाल के वर्षों में चीनी ईवी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है और कंपनी को चीन में अपनी स्थिति शीर्ष पर रखने के लिए अपने वाहन के दामों में छह प्रतिशत तक कटौती करनी पड़ी है.

साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

शीर्ष मध्य समाचार

बड़ी बात

बड़ी बात

Editor | 17:02 PM, Mon Feb 12, 2024

बड़ी बात

Editor | 17:53 PM, Tue Jan 30, 2024

बड़ी बात 

Editor | 12:49 PM, Fri Jan 19, 2024

बड़ी बात

Editor | 11:52 AM, Sat Nov 18, 2023

न्यूज अपडेट

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add
google-add