Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

7.59 करोड़ की साइबर ठगी का फरीदाबाद पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, चीन तक हैं इसके कनेक्शन

Editor | 17:16 PM, Fri May 03, 2024

Haryan News: नगर में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस साइबर ठगी के तार चीन से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इनके पास बड़ी संख्या में कई बैंकों की पासबुक व चेक बुक, सैकड़ों सिम कार्ड और 14 लाख रुपये की नकदी बरामद की है.

शुक्रवार को जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित आसपास के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं और उनसे पैसे वसूल कर उन्हें डॉलर में कन्वर्ट कर चीन भेजते हैं. ऐसा करने के लिए इन्हें मोटा कमीशन मिलता है.

दरअसल, बीते दिनों फरीदाबाद के सेक्टर 15 की रहने वाली एक लडक़ी ने साइबर पुलिस से शिकायत करी बताया था कि उसके साथ स्टॉक मार्केट से करीब 7 करोड़ 59 लख रुपये की ठगी हुई है. इसके बाद फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की. जिसका इंचार्ज साइबर एसीपी अभिमन्यु गोयत को बनाया. एसआईटी की टीम ने अब तक कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रशान्त कुमार निवासी बैंगलोर कर्नाटक, सईद मो. जिशान गांव कुसुर कलां जिला सन्त कबीर नगर उत्तर प्रदेश, सईद सुहेल गांव नथर जिला सिदार्थ नगर उत्तर प्रदेश, हरि किशन कोटगेट बीकानेर राजस्थान, राम सिंह उर्फ ढल्लु मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर राजस्थान, आकाश निवासी टण्डन रोड आदर्श नगर दिल्ली, रोहित आदर्श नगर दिल्ली, महेन्द्र उर्फ रितेश भोपालगढ़ जोधपुर राजस्थान, दिनेश कुमार सारण नगर बनाङ जोधपुर, दिपेन्द्र रामपरस्ता ग्रीन सैक्टर 7 वैशाली गाजियाबाद, रिंकू बीकानेर राजस्थान, इंद्रजीत लोधी रोड बीकानेर राजस्थान, राहुल पुगल रोड बीकानेर और आरोपित दिनेश कुमार रानी बाजार बीकानेर शामिल हैं.

साइबर पुलिस टीम ने सबसे राहुल को सूत्रों व तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया है. आरोपित राहुल से वारदात में प्रयोग एक मोबाइल फोन बरामद करवाया. इसके बाद रिंकू, इन्द्रजीत और कैलाश को दबोचा गया. पुलिस ने राहुल सहित चारों को कोर्ट में पेशकर पूछताछ व बरामदगी के लिए छह दिन के रिमांड पर लिया गया. पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद दिनेश को गिरफ्तार किया गया जिसको अदालत में पेश कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. यह सभी लोग हरियाणा सहित आसपास के राज्यों के रहने वाले हैं. जिनका सीधा लिंक चीन से बताया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपियों से लगभग 14 लाख रुपये सहित विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, सैकड़ों सिम और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस अभी और लोगों के जुड़े होने की जांच कर रही है. इस पूरे मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

कानून

अध्यात्म

बड़ी बात

Editor | 17:53 PM, Tue Jan 30, 2024
google-add

कारोबार

google-add

शिक्षा

google-add
google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add