Chandigarh News: प्रदेश की नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार पर अपनी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाकर 23 व 24 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने और 25 जुलाई को दो घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है. गुरुवार को नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपे.
नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगों पर सरकार को दी अंतिम चेतावनी
नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य प्रधान विनीता बांगड़ ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि आज प्रदेश के 22 में से 15 जिलों में सिविल सर्जनों को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ महानिदेशक के नाम ज्ञापन देकर हड़ताल की चेतावनी दी गई है. बांगड़ ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ में 90 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो रात के समय 12 घंटे की डयूटी करती हैं. इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन की मांग है कि उन्हें केंद्र के समान 7200 रुपये नर्सिंग भत्ता दिया जाए और नर्सिंग कैडर को ग्रुप सी निकालकर ग्रुप बी में शामिल किया जाये. साथ ही महानिदेशक कार्यालय में खाली नर्सिंग कॉडर की उपनिदेशक के पद को तुरंत प्रभाव से भरा जाए.
राज्यभर में नर्सिंग स्टाफ 23 व 24 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर करेगा ड्यूटी
बांगड़ ने कहा कि उपरोक्त मांगें न मानने पर हरियाणा का नर्सिंग स्टाफ़ 23 व 24 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करेगा और 25 जुलाई को प्रदेश के सभी अस्पतालों में दो घंटे की हड़ताल रहेगा. उन्होंने बताया कि दो घंटे की हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तो 25 जुलाई की शाम को स्टेट कार्यकारिणी की बैठक में आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा.
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य सुशीला कौशिक, वाइस प्रेसिडेंट मंजू कोचर, सुमन पोरिया, सुदेश मलिक, विकास यादव, राज्य महासचिव योगेश शर्मा, संयुक्त सचिव संतोष शर्मा, निशा जंग, रूबी मोर, राज्य कोषाध्यक्ष सुमन कुंडू, राज्य प्रेस सचिव सोहन चहल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार