फतेहाबाद: राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा है कि शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू-मालिकों और मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत जिला में 4 हजार लोगों को लाभ मिलेगा. इन योजनाओं को महत्वपूर्ण और दशकों पुरानी मांग पूरी होने वाली योजना बताते हुए इस समस्या के समाधान से अब नागरिकों को उनकी हक की संपत्ति का मालिकाना हक मिलेगा.राज्यसभा सांसद गुरुवार काे लघु सचिवालय के समीप स्थित डीपीआरसी हॉल में शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू-मालिकों को स्वामित्व पत्र एवं मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के लाभपात्रों को स्वामित्व पत्र के जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस योजना के तहत जिला के 178 लाभपात्रों को स्वामित्व रजिस्ट्री पत्र और 75 लोगों को लाल डोरा के प्रमाण पत्र सौपे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने मानसेर में राज्य स्तरीय समारोह में लाभपात्रों को स्वामित्व पत्र सौपे रहे थे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय डीपीआरसी हॉल में किया गया.
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि कल्याणकारी राज्य में लोगों की सुख-सुविधाओं का ख्याल सरकार द्वारा रखा जाता है. सामान्य जीवन में परिवर्तन लाने वाली योजनाएं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई है. उन्होंने कहा कि वर्षों तक किराये पर बैठे व्यापारियों को अब उनका मालिकाना हक मिलेगा. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया कि दशकों पुरानी लोगों की समस्याओं का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरा मुक्त करने का काम पहले पुरा हो चुका है. अब शहरी क्षेत्र के लिए यह योजना लागू की जा रही है. इसके तहत जिला के चार हजार नागरिकों को स्वामित्व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. आगामी 20 दिनों में सभी लाभपात्र परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डीएमसी संजय बिश्रोई, नप ईओ राजेंद्र सोनी, सचिव महावीर सिंह, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, उप प्रधान सविता टूटेजा, राजपाल बैनीवाल, भीम लांबा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार