चंडीगढ़: देश विदेश में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी अब राज्य के किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने की मुहिम चलाएंगे. ओलिंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता यह खिलाड़ी पहले स्वयं प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और उसके बाद राज्य के किसानों को जागरूक करेंगे. किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ऩे के पीछे इन खिलाड़िय़ों की सोच है कि देश-प्रदेश में कीटनाशकों रहित अन्न पैदा होगा, जो हर किसी को बीमारियों से दूर रखते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार प्रदान करेगा.
गुजरात के राज्यपाल एवं गुरुकुल कुरुक्षेत्र के संरक्षक आचार्य देवव्रत गुरुवार को कुरुक्षेत्र स्थित फार्म हाउस में इन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. इन खिलाड़ियों को प्राकृतिक खेती से जोड़ऩे के लिए ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी पद्मश्री योगेश्वर दत्त ने पहल की है. उन्होंने अपनी इस सोच को राज्यपाल के साथ साझा किया, जिसे परवान चढ़ाने में आचार्य देवव्रत ने जरा भी देरी नहीं लगाई. पूरे देश में आचार्य देवव्रत किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं.
आचार्य देवव्रत के प्रयासों से केंद्र सरकार की ओर से गुजरात सरकार को प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की उम्मीद है. हरियाणा सरकार भी अपने राज्य में प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करने में लगी है. उत्तर प्रदेश, हिमाचल और गुजरात सरकारों के प्रतिनिधि गुरुकुल कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नई दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान आचार्य देवव्रत को केंद्र सरकार ने प्राकृतिक खेती को मिशन मोड में चलाने के लिए अधिकृत किया है. अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वत दत्त के साथ 23 नामचीन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरुकुल कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इनमें ओलिंपिक म़ेडलिस्ट, द्रोणाचार्य अवार्डी, ध्यानचंद अवार्डी, अर्जुन अवार्डी, भारत केसरी, हिंद केसरी, एशियन खेलों के पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाडिय़ों के साथ करीब तीन दर्जन ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि और प्रमुख प्रगतिशील किसान भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हिन्दुस्थान समाचार