‘Congress-AAP’ Alliance: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान कांग्रेस और ‘आप’ के बीच बने महागठंबधन में एक बार फिर दरार आ गई है. हरियाणा- दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी के रास्ते अलग हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने दी है. जयराम रमेश ने बताया कि ‘दिल्ली और हरियामा में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लडे़गी. दोनों के बीच किसी भी प्रकार अलांयस बनने की उम्मीद नहीं है.’
इस बार हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और आप पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़े थे. हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों मे कांग्रेस ने 9 और आप ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा था, वहीं अगर दिल्ली की बात करें, तो कांग्रेस ने 3 और आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर चुनाव जीते थे. पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों पार्टी ने अकेले-अकेले चुनाव लड़े थे और विधानसबा चनाव में भी ऐसा ही होगा. दोनों पार्टी के बीच गठबंधन टूटने की वजह लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि आप के साथ गठबंधन लड़ने से वह दिल्ली में सीटें हार गई.
झारखंड और महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन साथ में लड़ेगी चुनाव
जहां एक तरफ कांग्रेस और आप पार्टी ने हरियाणा-दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आपस में गठबंधन करने से मना कर दिया. लेकिन महाराष्ट्र और झारखंड में इंडी गठबंधन साथ में चुनाव लड़ेगा.
गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए आपस में सहमति होना जरुरी
मीडिया के साथ हुई बातचीत में जयराम रमेश ने बोला कि गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए राज्य के नेताओं के बीच में सहमति होना जरुरी है. बिना सहमति के गठबंधन नहीं चल सकता है. उन्होंने बताया कि इंडी गठबंधन में कोई एक फॉर्मूला तय नहीं है, जिसे विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया जाए. जहां आपस में सहमति हो वहां साथ में चुनाव लड़े जा सकते हैं और जहां नहीं वहां पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेगी.