Haryana News: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज (29 जून) को पंचकूला में आयोजित की गई. यह बैठक पंचकूला के सेक्टर 3 के ताऊ देवीलाल स्टेडिम में रखी गई है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह , प्रेदश के सीएम नायब सिंह सैनी , केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य सभी नेता शामिल हुए हैं. सीएम सैनी ने अमित शाह का जोरदार स्वागत किया. इस खास बैठक में हरियाणा के सभी 90 विधायकों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एंट्री के लिए स्टेडियम में जिलों के अनुसार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए दिए दिशा निर्देश
पंचकूला में हुई बीजेपी की विस्तृत बैठक में पहले के आधे घंटे सीएम सैनी ने सभी मंत्रियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने पिछले दस सालों के केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी उपलब्धियों की ओर ध्यान आकर्षित किया. साथ ही आने वाले सालों में तेजी से विकास का काम करने का भरोसा जताया है. उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी विधायकों, जिलाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
10 साल की उपलब्धियों की पुस्तकें कार्यकर्ताओं को सौंपी
भाजपा ने हरियाणा में हुई अइस बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकत्ताओं को पिछले 10 सालों में हुई प्रदेश की सारी उपलब्धियों की एक-एक पुस्तक सौंपी. इस पुस्तक में स्वास्थ्य सेवा, कानून व्यवस्था, शिक्षा से रोजगार, नारी शक्तिकरण, परिवहन, विकसिरत भारत की संकल्प यात्रा , युवा प्रदेश की शक्ति आदि कई उपलब्धियों के बारे में बताया गया है.