Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बाद शानिवार (29 जून) को पहली बार जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान बिहार की सीएम नीतीश कुमार ने कई सारे फैसल कर उस पर अपनी मुहार लगाई है. नीतीश कुमार ने संजय झां को पार्टी की कमान सौंपी है.
https://x.com/SanjayJhaBihar/status/1806989190069960789
संजय झां को नीतीश सरकार ने अपनी पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. पिछले कई दिनों से संजय झां को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का कयास लगाए जा रहे थे जिस पर आज पूरी तरह सें मुहार लग गई है. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में दो अहम मुद्दों की ममांग की गई है. जिसमें पहली मांग बिहार को विशेष दर्जा या विशेष वित्तीय पैकेज देने की मांग. दूसरी मांग पेपर लीक मामले में आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई और परीक्षा से जुड़े घोटाले को रोकने के लिए संसद में सख्त कानून को पास करने की मांग की गई है.
आइए जानें कौन हैं जिन्हें नीतीश कुमार ने बनाया पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष
संजय झां ने साल 2004 में राजनीति में एंट्री की थी. जिसके बाद साल 2006 में वह बिहार विधान परिषद के मेंबर बनें, उन्होंने नीतिश सरकार के दौरान सूचना एवं जनसपंर्क विभाग और जल संसाधन विभाग में मंत्री के रुप में कार्यभार संभाला है. जेडीयू में आने से पहले वह बीजेपी का हिस्सा भी रह चुके हैं. संजय झां को नीतीश का बेहद करीबी भी माना जाता है. इस बार लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर भी संजय झां ने अहम भूमिका निभाई है.