मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzuआए दिन चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार हुई घटना आपको चौंका सकती है. दरअसल राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू कराने की कोशिश की गई थी. और यह कोशिश उनके कैबिनेट मंत्री और पर्यावरण मंत्री फतिमा शमनाज अली सलीम ने की थी. सच का पता चलते ही आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य मंत्री के अलावा इस मामले में अन्य दो अन्य आरोपी भी शामिल थे. जिसमें एक आरोपी उनका भाई है.
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पर्यावरण मंत्री फतिमा शमनाज अली सलीम को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेस पर उन्हें फिलहाल 7 दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया है.
छापेमारी के दौरान मिली जब्त हुई आपत्तिजनक चीजें
गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने फातिमा के घर छापेमारी हुई थी, जिस दौरान उनके घर से कई ऐसी आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई. बताया जा रहा है इन सभी जब्त हुई चीजों का इस्तेमाल वह काला जादू करने में करती थी.
बताया जा रहा है इस मामले में शमनाज को फंसाने के पीछे का पूरा हाथ मुइज्जू की पत्नी का है. क्योकि इसे पहले शमनाज ने अपने सोशल हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें मुइज्जू की पत्नी पब में डांस करते हुए नजर आ रही थी.
फातिमा के द्वारा काला जादू करने के पीछे यह थ्योरी बताई जा रही है कि ऐसा करके फातिमा राष्ट्पति की गुड बुक्स में आना चाहती थी. साथ ही उनके कैबिनेट में ऊंचा दर्जा भी हासिल करना चाहहती थी.