Haryana News: हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं का बुधवार (26 जून) को दिल्ली के कार्यालय में हम बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा के बेहतरीन प्रदर्शन के सभी नेताओं को बधाई दी. बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे बढ़िया प्रदर्शन कांग्रेस का हरियाणा राज्य में हुआ. आपको बता दें, इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की 9 लोसभा सीटों पर चुनाव लड़े थे, जिसमें से 5 सीटों पर उन्हें जीत हासिल हुई. साथ ही राहुल गांधी ने रोहतक लोकसभा सीट से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
दिल्ली में हुई इस अहम बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा , कुमारी शैलेजा, दीपेन्द्र हुडाड समेत अन्य कई नेता मौजूद थे.
गुटबाजी पर सख्त हुए राहुल गांधी
https://x.com/kharge/status/1805948628453990865
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग के दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. राहुल ने कहा है कि पार्टी का कोई भी नेता अन्य किसी नेता और पार्टी के खिलाफ जाकर मीडिया के सामने कोई भी बयान नहीं देगा. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर की कोई भी बात बाहर मीडिया के सामने नहीं जाना चाहिए. राहुल गांधी ने बिना नाम लिए सीधा कुमारी शैलेजा के ऊपर निशाना साधा है कि क्योंकि तोशाम से विधायक रही किरण चौधरी ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दें बीजेपी ज्वाइन की थी. जिसके बाद कुमारी शैलेजा का कहना था कि टिकट ने मिलने के कारण उन्होंने (किरण चौधरी) ऐसा फैसला लिया था.
‘जिसे पार्टी की नीति पसंद नहीं, वह पार्टी छोड़ दें’ : राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा. उसके कुछ ही दिनों बाद हरियाणा राज्य की कांग्रेसी नेत्री और तोशाम से विधायक रही किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रृति चौधरी भिवानी सीट से पूर्व सांसद दोनों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा , ऐसे समय में जो पार्टी छोड़ कर जा रहा उसे सहानूभूति दिखाने का कोई मतलब नहीं है. जिसे पार्टी के फैसले और नीति पसंद नहीं आ रहे है, वह पार्टी छोड़कर जा सकता है.