Canada Politics: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को मंगलवार (25 जून) को बड़ा झटका लगा है. देश में हुए संघीय उपचुनाव में ट्रूडो की लिबरल पार्टी कंजरवेटिवट पार्टी से हार गई. पिछले 30 सालों से टोरंटो-सेंट पॉल सीट पर लिबरल पार्टी का दबदबा बना हुआ था, लेकिन इस सीट से कंजरवेटिवट पार्टी के उम्मीदवार डॉर्न स्टीवर्ट की जीत हैरान करने वाली है. इस बात की जानकारी सीबीसी न्यूज ने दी है.
30 साल से टोरंटो-सेंट पॉल का माना जाता था गढ़
साल 1980 के समय से इस सीट पर लिबरल पार्टी शासन कर रही थी, लेकिन साल 2011 में हए संघीय चुनाव के बाद टोरंटो-सेंट पॉल सीट से लिबरल पार्टी ने किसी भी सीट पर अपना खाता नहीं खोला है. साल 2011 में हुए संघीय चुनाव में भी लिबरल पार्टी के केवल 32 सांसद ही संसद तक पहुंच पाए थे.
इस बार के चुनाव में लिबरल पार्टी के उम्मीदवार लेस्ली चर्च का सीधा मुकाबला कंजरेवेटिव पार्टी के प्रत्याशी डॉर्न स्टीवर्ट के साथ हुआ था. लेस्ली चर्च को केवल 40 प्रतिशत वोट मिले थे, तो वहीं डॉर्न स्टीवर्ट को 42 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे.