Humare Barah: फिल्म ”हमारे बारह” (Humare Baarah) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नू कपूर (Anu Kapoor) से कंगना रनौत (Kangana Ranuat) के साथ हुए थप्पड़ कांड के बारे में बात की गयी. उस समय अन्नू कपूर ने कहा, “यह कंगना रनौत कौन है? क्या वह एक बड़ी अभिनेत्री है? क्या वह खूबसूरत है?” अन्नू कपूर ने कहा, “अगर मैंने ऐसा कोई बयान दिया होता तो मैं शुरू में ही कह देता कि मैंने जो कहा वह बेकार है. अगर इसके बाद किसी ने मेरे कान पर थप्पड़ मारा तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.” अन्नू कपूर ने दिया ये रिएक्शन. एक कैंपेन मीटिंग में किसान आंदोलन पर दिए गए बयान के विरोध में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ जवान ने कंगना के कान पर थप्पड़ मार दिया था.
अन्नू कपूर की फिल्म क्यों थी विवादित
अन्नू कपूर की आने वाली फिल्म ‘हमारे बारह’ 7 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म विवादों में फंस गई. आगे फिल्म की रिलीज डेट 14 जून तय की गई. बाद में यह विवाद कोर्ट में चला गया और फिल्म की स्क्रीनिंग दोबारा रोक दी गई. इसके अलावा कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी.
आखिरकार ये फिल्म आज यानि 21 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म के विषय पर कुछ समुदायों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था. फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार