Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी तक तो लोग केवल दिन के समय ही चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब रात के समय में भी गर्मी का पारा बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात दर्ज हुए तापमान ने 13 साल के पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
मंगलवार (18 जून) की रात का न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इस लेटेस्ट रिकॉर्ड ने 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसे पहले 3 जून, 2010 में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
19 जून से गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (19 जून) की शाम से धूल भरी आंधी और बारिश होने की उम्मीद जताई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. पिछले 37 दिनों से राजधानी में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हुए तापमान इस साल की गर्मी ने इतिहास रच दिया है.
राजधानी में गर्मी ने बनाया कर्फ्यू जैसा माहौल
दिल्ली में गर्मी का कहर जारी है, जिसे वजह से अधिकतर जगहों पर कर्फ्यू का माहौल बना हुआ है. इंडिया गेट, कनॉट प्लेस , कुतुब मीनार और लाल किला जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में शांति बनी हुई है. वहीं दूसरी और चांदनी चौक, सदर बाजार, जनपद और पालिका जैसी मार्केट में खरीदारों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिली है.