Haryana News: शिक्षकों की सुस्त कार्यशैली और लापरवाही के चलते वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक वर्ष में प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत छात्रों की अटकी छात्रवृत्ति (Scholarship) पर मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने नाराजगी जताई है. महानिदेशक कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी निर्देशों के अनुसार आगामी पांच जुलाई तक वन स्कूल पोर्टल पर लंबित विद्यार्थियों का डाटा अपडेट करने को कहा गया है.
मौलिक शिक्षा महानिदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 2023-24 में लंबित रह गए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि से वंचितों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, बैंक अकाउंट, बैंक का नाम, बैंक का आईएफएससी कोड और पीपीपी आईडी के साथ विद्यार्थियों की प्रोफाइल पूर्ण न होने चलते उन्हें प्रोत्साहन स्कीमों का लाभ नहीं मिल पाया था.
लिहाजा अब शिक्षा विभाग की ओर से उन सभी विद्यार्थियों की सफलता और विफलता की सूची वन स्कूल एप पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है, जिसमें स्टेट्स आफ स्कालरशिप के नए विकल्प उपलब्ध हैं, जिसे स्कूल मुखिया अपनी यूजर आईडी से विद्यार्थियों की सफलता व विफलता की सूची डाउनलोड करके विद्यार्थियों की प्रोफाइल को पूर्ण कर सकते हैं. फिलहाल पोर्टल पर दो स्कीमों के विद्यार्थियों का ही डाटा अपलोड किया गया है, इनमें कैश अवार्ड स्कीम फार एससी स्टूडेंट्स पहली से आठवीं कक्षा और राजकीय स्कूलों में पढ़ऩे वाले पहली से आठवीं कक्षा के मुफ्त वर्दी योजना के विद्यार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है.
अब स्कूल मुखियाओं को आगामी पांच जुलाई तक वन स्कूल एप पर डाटा अपलोड करना होगा, इनमें विद्यार्थी का नाम, बैंक अकाउंट, बैंक का नाम व आईएफएससी कोड सहित पीपीपी आईडी को अपलोड करना होगा. अगर कोई भी विद्यार्थी प्रोफाइल अधूरी रह जाने पर प्रोत्साहन राशि से वंचित रहता है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय मुखिया और कक्षा इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार