Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जीतकर तीसरी बार सरकार बनाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सारा फोकस आने वाले 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों के ऊपर हैं. इस साल में महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार ( 17 जून) को प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. आइए जानें किस नेता को मिली कौन-सी जिम्मेदारी.
https://x.com/BJP4India/status/1802618575284568492
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए धर्मेन्द्र प्रधान को प्रदेश चुनाव प्रभारी और बिल्प देब को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी और अश्वनी वैष्णवे को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सिंह को प्रदेश चुनाव प्रभारी और हिमंत बिस्वा सरमा को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जी किशन रेड्डी को प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.