Haryana News: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हरियाणा की राजनीति गर्माई हुई है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खाते में 5 लोकसभा सीटें आई हैं. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मनोबल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 80 विधानसभा सीटेंगी. जिस पर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है.
जब भी चुनाव लड़ा , लोगों ने उन्हें आईना दिखाया: सीएम सैनी
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर पलटवार देते हुए कहा है कि वह खुद ही बता दें, कि किस सीट से वह इस बार चुनाव लड़ने वाले हैं. इसे पता चल जाएगा कि 80 सीटें आएगी या नहीं. इसे पहले भी सुरजेवाला ने जींद, कथैल और नरवाना से चुनाव लड़े हैं लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें उनकी सच्चाई दिखा दी. सत्ता में आते ही सुरजेवाला में अंहकार आ जाता है, जिसे चलते वह अपने आगे गरीब लोगों को कुछ भी नहीं समझते.
इंडी गठबंधन पर कसा तंज
इस बार हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था, जिसके चलते कांग्रेस को 9 और आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली थी. लेकिन चुनाव के परिणाम आने के बाद जहां कांग्रेस के खाते में 5 तो आप अपना खाता खोलने में असमर्थ रही. जिसके बाद से आप और कांग्रेस दोनों पार्टियों एक-दूसरे के ऊपर सवाल उठाते हुए नजर आ रही है. इस मामले पर सीएम सैनी ने कहा कि यह दोनों पार्टियां केवल अपने मकसद के लिए एक जुट हुई थी. प्रदेश की सेवा करना, तो एक बहना था. जैसे ही मकसद पूरा नहीं हुआ, यह लोग आपस में ही लड़ने लग गए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार