Haryana Politics: 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम में जहां एक तरफ हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी ने अपना खाता खोला हैं, तो वही दूसरी और राज्य पार्टी जननायक जनता पार्टी को चुनाव में एक प्रतिशत वोट भी प्राप्त नहीं हुए. बुरी तरह से हार मिलने के बाद जननायक जना पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने पार्टी की सभी इकाइयों को भंग करने का फैसला लिया है.
सभी इकाइयों को भंग कर नए सिरे से करेंगे सगंठन तैयार
जजपा पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने देश, राज्य और जिलों में काम कर रहे सभी कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला लिया है. साथ ही अन्य राज्यों की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भी पद से हटा दिया गया है. अजय चौटाला ने कहा कि वह एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ नए पार्टी का संगठन करेंगे. नई पार्टी के संगठन में पार्टी बड़े नेताओं के साथ सोच-विचार कर नई ऊर्जा और मेहनती नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. साथ ही ज्यादा अनुभवी नेताओं को बड़े पद पर नियुक्ति की जाएगी.
विधानसभा चुनाव की लिए पार्टी होगी मजबूत
लोकसभा चुनाव में जजपा को प्रदर्शन काफी खराब रहा था. पार्टी को एक प्रतिशत वोट भी प्राप्त नहीं हुए थे. जिसके चलते अक्टूबर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभी से फोकस कर रही है. जजपा पार्टी एक बार फिर से संगठन को मजूबत करने के लिए मेहनती और ऊर्जा से भरपूर युवाओं को पार्टी में आगे लेकर आएंगी.