Haryana News: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) के ओएसडी (OSD) अभिमन्यु यादव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अभिमन्यु ने कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दिया था, जिसे शनिवार को स्वीकार कर लिया गया. अभिमन्यु के कोसली विधानसभा हलके से चुनाव लड़ने की चर्चा है.
अभिमन्यु यादव वर्ष 2014 में मनोहर लाल के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उनके निजी सचिव के पद पर तैनात हुए थे. करीब साढ़े नौ साल तक मनोहर लाल के साथ रहने के बाद 12 मार्च को जब नायब सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो अभिमन्यु को उनके ओएसडी के रूप में तैनाती मिली. इस पद पर रहते हुए भी अभिमन्यु ने करनाल लोकसभा चुनाव में अपनी सेवाएं दीं. अब अभिमन्यु कोसली से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने इस पद से हाल ही में इस्तीफा दिया था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार