बॉलीवुड क्वीन और भाजपा मंडी लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत आजकल खूब चर्चाओं में चल रही है. हाल ही में चंड़ीगढ़ इटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF यूनिट की कॉनस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा. जिसके बाद से इस घटना पर लोग दो ग्रुप में विभाजित हो गए . एक ग्रुप जो कंगना को थप्पड़ मारने वाले घटना की काफी प्रंशसा कर रहे है, तो वहीं दूसरे ग्रुप के लोग इस घटना की बेहद निंदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कंगना को थप्पड़ जाने के बाद बॉलीवुड के कई सारे दिग्गज नेता कंगना के समर्थन में आते हुए दिखाई दिए. इन्हीं सबके के बीच बॉलीवुड स्टार अनुपम खैर ने मीडिया के साथ बात करते हुए थप्पड़ मारने वाले हादसे और महिला दोनों की निंदा की. इसके अलावा कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
अनुपम खैर -शेखर समुन समेत कई सितार कंगना के समर्थन में उतरे
अनुपम खैर ने कंगना के समर्थन में कहा कि यदि उस महिला की कंगना पर नाराजगी थी, तो वह उसे जाहिर करने का सही और दूसरा तरीका अपनाती , इस तरीके से किसी को थप्पड़ मारना गलत बात है. एक महिला का दूसरी महिला के ऊपर हाथ उठाना काफी निंदनीय है. आपको इस तरह की हरकत करने का कोई अधिकार नहीं है. इस पर सख्त और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा रवीना टंडन, नाना पाटेकर और शेखर समुन ने भी इस घटना की बहुत निंदा की है.
FWICE ने कॉनस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
कंगना रनौत के ऊपर हाथ उठाए जाने वाली घटना की निंदा करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉई ने महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने के लिए उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. FWICE का कहना है कि कंगना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेहनत करके एक मुकाम हासिल किया है. उनका इंडस्ट्री में काफी योगदान रहा है. इसलिए हम उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.